Suresh Raina feels Dhoni still has the ability to win a match single-handedly and can change the course of a match anytime. It's a very crucial position and the No. 3 position will give Dhoni more flexibility, Raina's departure from Dubai has evoked mixed reactions from the CSK management.
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सुरेश रैना ने कहा है कि नंबर 3 पर बल्लेबाजी करके धौनी को पूरी आजादी मिलेगी कि वे बड़ी पारी खेल सकते हैं। यहां तक कि खुद एमएस धौनी ने अपने करियर के शुरुआती दौर में टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी की थी, लेकिन कप्तान बनने के बाद वे मैच फिनिशर की भूमिका में आ गए थे और नंबर 4 से लेकर नंबर 7 तक बल्लेबाजी करने लगे थे। धौनी ने अब इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।
#IPL2020 #SureshRaina #MSDhoni